प्रदेश में बुधवार को एक बार फिर मौसम पलटा और तेज बारिश हुई। जयपुर सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। जयपुर में शाम को करीब पांच बजे बितली कड़कने लगी, इसके कुछ ही मिनटों में आंधी आई। और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। करीब बीस मिनट बारिश हुई। झुंझुनूं के आस-पास के इलाकों में जमकर ओले गिरे। इससे फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
कई इलाकों में ओले भी गिरे। इस दौरान तेज हवा भी चली। बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया। हालांकि लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही हैं इसलिए सड़कों पर उन्हें परेशान नहीं होना पड़ा। बारिश से किसान मायूस हो गए हैं। खेतों में गेहूं और चने की फसल कट कर तैयार है।
जयपुर शहर में शाम पांच बजे करीब बीस मिनट तक तेज बारिश हुई। दौरान तेज हवाएं भी चलीं। वैशाली नगर सहित कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे करीब बीस मिनटतक बिजली आपूर्ति बाधित रही। डिस्कॉम प्रबंधन ने मानसरोवर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, सी स्कीम सहित कुछ इलाकों में एतिहातन बिजली सप्लाई रोक दी। दौसा जिले में भी बूंदाबांदी हुई।